यूपी में आगरा के बाद कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना खुला (Second tourist station opened)

यूपी में आगरा के बाद कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना खुला (Second tourist station opened)

यूपी में आगरा के बाद पूर्वांचल के कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना खोल दिया गया | एक समारोह में पुलिस - प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थाना का उद्घाटन किया गया।

यूपी में आगरा के बाद कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना खुला

यूपी में आगरा के बाद कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना 

Highlights :- 

👉 विधायक पीएन पाठक ने कहा- पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता 

👉 डीएम रमेश रंजन ने कहा - थाना खुल जाने से पर्यटक अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा 

👉 एसपी धवल जायसवाल ने विधायक के प्रयासों की किया सराहना, पर्यटक थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने पर्यटकों को सुरक्षा देने का दिलाया भरोसा 


कुशीनगर। यूपी में आगरा के बाद पूर्वांचल के कुशीनगर में दूसरा पर्यटक थाना आज बुधवार को काम करना शुरू कर दिया| एक  समारोह में पुलिस - प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थाना का उद्घाटन किया गया

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थली कुशीनगर में अरसे से पर्यटक थाना खोलने की मांग हो रही थी। प्रशासन ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था। जिसको गत माह मंजूरी मिल गई। स्थायी थाना भवन बनने तक महंथ अवैद्यनाथ नगर स्थित बौद्ध विपश्यना केंद्र के भवन में थाना कार्य करेगा। एक प्रभारी निरीक्षक सहित 22 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया गया है।

थाना भवन का शुभारंभ करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पर्यटन का जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान होता है। आम जन को भी पर्यटकों से शिष्ट व मर्यादित व्यवहार करना चाहिए, जिससे उनमें सुरक्षा का बोध हो, जिससे वह अधिक संख्या में यहां घूमने आएं।

वहीं डीएम रमेश रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुशीनगर में पर्यटक थाना खुल जाने से पर्यटक अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एसपी धवल जायसवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटक थाना पुलिस व प्रशासन के सहयोग से मूर्त रूप ले सका है। उन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना की।

वहीं पर्यटक थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने पर्यटकों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष भंते महेंद्र , बिरला धर्मशाला के प्रबन्धक वीरेंद्र तिवारी ने इस कार्य के लिए शासन-प्रशासन की काफी सराहना की।

इस मौके पर एसडीएम कल्पना जायसवाल, एबी ज्ञानेश्वर, फ्रा एक, भिक्षुणी धम्मनैना, सीओ कुंदन कुमार सिंह, एसएचओ डाॅ. आशुतोष त्रिपाठी, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, नीलेश रंजन राव, टीके राय, अंबिकेश त्रिपाठी ने भी थाना भवन खुलने पर हर्ष व्यक्त किया है। संचालन व आभार ज्ञापन एएसपी रितेश कुमार सिंह ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.