Sonbhadra News : चंदौली के घायल ट्रक ड्राइवर की जान एम्बुलेंस-108 की सक्रियता से बची, बीएचयू में भर्ती

Sonbhadra News : चंदौली के घायल ट्रक ड्राइवर की जान एम्बुलेंस-108 की सक्रियता से बची, बीएचयू में भर्ती

जनपद के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रक दुर्घटना में घायल ट्रक ड्राइवर की जान एम्बुलेंस-108 की सक्रियता बच गयी , उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया है | 
Sonbhadra News : चंदौली के घायल ट्रक ड्राइवर की जान एम्बुलेंस-108 की सक्रियता बची, बीएचयू में भर्ती
 चंदौली निवासी घायल ट्रक ड्राइवर की जान एम्बुलेंस-108 की सक्रियता बची, बीएचयू में भर्ती 

👉चन्दौली निवासी ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल, एक ट्रक के दूसरे से टकरा जाने से हुआ हादसा 

सोनभद्र। जनपद के सुकृत चौकी अंतर्गत बज्जू बाबा के पास बनारस से रेणुकूट जा रही थी एक ट्रक के एक दूसरे से टकरा जाने से चन्दौली निवासी ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बीएचयू में भर्ती कराया गया है। यह सब एम्बुलेंस-108 सक्रियता से हो सका है। यह घटना बीती देर रात की है।  

 सुकृत चौकी अंतर्गत बज्जू बाबा के पास बनारस से रेणुकूट जा रही थी एक ट्रक के एक दूसरे से टकरा जाने से चन्दौली निवासी ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना अचानक ड्राइवर की लापरवाही से दूसरी ट्रैक में जाकर जोरदार धक्का लग गया , घटना के बाद पुलिस डायल 112 के द्वारा सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 गाड़ी नंबर UP 32 EG 0282 थी जो कि लगभग रात्रि करीब 2 बजे 8 km दूरी तय कर 10मिनट में पहुंच गई।  

घटना स्थल पर  की एम्बुलेंस EMT कमलेश कुमार, पायलट इरफान और अन्य लोगों की मदद से  काफी मशक्क्त के बाद ड्राइवर मनोज कुमार पिता अंगद ग्राम बिसेसर पुर थाना नौगढ़ जिला चंदौली के मूल निवासी को ट्रक से बाहर निकाला गया। वह बुरी तरह से घायल रहा। एम्बुलेंस के EMT कमले कुमार ने उसे इलाज करते हुए  में CHC मधुपुर में भर्ती करवाया, फिर वहां से डाक्टर ने मरीज की हालत को देखते हुए उसे BHU लिए रेफर कर दिया। फिर उसी एम्बुलेंस से मरीज को बनारस में भर्ती कराया गया है। यह सब एम्बुलेंस-108 की सक्रियता से हो सका।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.