Congress Raja Pateria: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया (Raja Pateria) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं |
👉 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करने के आदेश
भोपाल, मध्य प्रदेश | मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया (Raja Pateria) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान देते हुए उनकी हत्या की बात तक कह दी की।
पटेरिया के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं।
पटेरिया के बयान के बाद जब माहौल को गर्माने लगा उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, मैं मोदी को चुनाव में पराजित करने की बात कर रहा था। हत्या की बात नहीं किया है। मेरे दिए बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। जहाँ तक पटेरिया के वायरल वीडियो की बात की जाये तो वो वीडियो में इलेक्शन जीतने और PM नरेंद्र मोदी चर्चा करते सुनाई पड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा - संविधान बचाना है तो पीएम मोदी की..
पटेरिया पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधन में कहा कि, "PM मोदी खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है।,अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ,यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई का है। "