सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम-एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की उमड़ी भीड़,103 शिकायती पत्र में सिर्फ 11 का निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम-एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की उमड़ी भीड़,103 शिकायती पत्र में सिर्फ 11 का निस्तारण

डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ सिविल जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से रूबरू हुए। कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े , मात्र 11 का मौके पर निस्तारण हो पाया। दो प्रकरण में टीम गठित कर मौके पर निस्तारण के लिये तत्काल भेजा गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियाद सुनते डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल,फोटो:PNP 

👉डीएम बोलीं- समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से हो निस्तारण

सकलडीहा,चंदौली। डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ सिविल जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से रूबरू हुए । इस दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को टीम बनाकर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े , जिन्हें मात्र में 11 का मौके पर निस्तारण हो पाया। दो प्रकरण में टीम गठित कर मौके पर निस्तारण के लिये तत्काल भेजा गया।


सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल करीब दो घंटा बिलंब से पहुंचकर फरियादियों से रूबरू रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को बुलाकर समस्या का त्वरित गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। दो प्रकरण में टीम भेजकर समस्या का निस्तारण के लिये बताया। 

डीएम ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप हर हाल में फरियादियों को लाभ दिलाये। साथ ही वरासत के मामले में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दीं । प्रत्येक दशा में नियमित जरूरत मंदों को कंबल देने और अलाव जलाने का निर्देश दिया। अंत में गरीबों को कंबल वितरण किया गया।
डीएम-एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की उमड़ी भीड़,103 शिकायती पत्र में सिर्फ 11 का निस्तारण
 तहसील परिसर में गरीबों को कंबल वितरण करते डीएम व एसपी साथ में सिविल जज, फोटो:PNP

 इस मौके पर सीएमओ डा. वाईके राय, पीडी सुशील कुमार,बीएसए विजय सिंह, एक्सईन राजन कुमार, तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीएसओ कुंवर देवेन्द्र प्रताप सिंह,बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार अमित सिंह, रविरंजन कश्यप, कोतवाल अनिल कुमार पांडेय,विनोद मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.