एम.एस. मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर आई चिकित्सकों द्वारा नेत्र शिविर में 151 नेत्र रोगियों ने अपनी आंख की जांच करवाई।
धीना, । क्षेत्र के इनायतपुर गांव में संयोजक राहुल राजभर छात्रसंघ महामंत्री सकलडीहा पीजी कॉलेज एवं बी0डी0 सी० इनायतपुर की ओर से एम.एस. मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर आई चिकित्सकों द्वारा नेत्र शिविर में 151 नेत्र रोगियों ने अपनी आंख की जांच करवाई।
जिसमें डॉक्टर प्रिंस कुमार अवस्थी के अनुसार 2 नासूर और 4 झिल्ली एवं 67 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया। ऑपरेशन से पूर्व की सभी जांच करने के बाद 67 मरीजों के मोतियाबिंद के सफल लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन कर उन्हें नवज्योति प्रदान की जाएगी। संयोजक राहुल राजभर के द्वारा निजी वाहनों से एम .एस .नेत्रालय दिलदारनगर शनिवार 28/1 /2023 को ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ प्रिंस कुमार अवस्थी, अजीत कुमार सिंह, कपिल देव कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, एवं नव युवक मंगल दल के कार्यकर्ता विजयमल, रामफल, मोनू, नौशाद सिद्दीकी, नसरुद्दीन बीडीसी, मिंटू राजभर, कलिंदर राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।