प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर कहा कि इंदौर एक शहर है| लेकिन, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है | यह वो दौर है जो समय से आगे चलता है और फिर भी विरासत को समेटे रहता है |
![]() |
बोले प्रधानमंत्री मोदी - ' इंदौर ' वो ' दौर ' है जो समय से आगे चलता...फिर भी विरासत को समेटे रहता |
इंदौर,मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है, जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। यहां बता दें कि आठ से दस जनवरी के बीच आयोजित इस सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 70 देशों के प्रवासी भारतीय भाग ले रहे हैं।
PM मोदी ने आगे कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि इंदौर एक शहर है। लेकिन, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। यह वो दौर है जो समय से आगे चलता है और फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
मोदी ने भारतवंशियों से आह्वान किया, भारत की प्रगति के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जानकारी दुनिया को बताएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है और अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं। यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगी है। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत की वैश्विक दृष्टि को काफी मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतवंशियों से आह्वान किया कि भारत की प्रगति के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जानकारी रखें और इसे दुनिया को भी बताएं। श्री मोदी ने विभिन्न देशों में भारतवंशियों के संघर्ष और उपलब्धियों की गाथा संरक्षित रखने की अपील की।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग आपस में जब एक साथ मिलते हैं तब एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखने लगते हैं जो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना का साक्षात दर्शन करात है। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में रहने वाले लोग जब मिलते हैं तो वहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास होता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमें इस दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आकलन करता है, तब उसे 'सशक्त और समर्थ भारत' की आवाज़ भी सुनाई देती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कमेमोरेटिव स्टांप जारी किया।
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री को किया प्रणाम
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया और उनकी मां के निधन पर शोक भी व्यक्तकिए ।
' यह सम्मेलन भारतीय समुदाय के साथ हमारे रिश्तों को और गहरा बनता है '
इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण परंपरा है , जो भारतीय समुदाय के साथ हमारे रिश्तों को और गहरा बनता है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि PPD के तीन मकसद हैं। सबसे पहला- हमारे संबंध का ताजा करना, और दूसरा- इसको नई ऊर्जा देना फिर अंतिम तीसरा- उनमें ज्यादा पहलुओं को लाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा: सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। एक संपन्न भारत, एक शक्तिशाली भारत, एक वैभवशाली भारत, एक समृद्ध भारत का उदय हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के एक-एक मंत्र को मध्य प्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि - सिर्फ समिट करने से विश्वास नहीं बनता है
प्रवासी भारतीय दिवस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 साल में राज्य में कितना निवेश आया उसके आंकड़े से सभी अवगत हैं। मध्य राज्य में निवेश और निवेशकों का मैं समर्थन करता हूं लेकिन सिर्फ समिट करने से विश्वास नहीं बनता है । समिट तो एक इवेंट होता है और निवेश तब आएगा जब निवेशकों को भरोसा हो जायेगा ।