एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चन्दौली के सचिन सहित तीन टीचर

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चन्दौली के सचिन सहित तीन टीचर

एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित होने वाले टीचरों में जनपद चंदौली के सचिन कुमार सिंह, पूजा यादव, संजय यादव शामिल हैं। 

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चन्दौली के सचिन सहित तीन टीचर
एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चन्दौली के सचिन सहित तीन टीचर 

👉महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए चन्दौली को भेजा पत्र

चन्दौली / लखनऊ। परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 04 फरवरी को उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के आडिटोरियम में " निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड " कार्यक्रम का आयोजन होगा। इनमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 150 चिहिन्त टीचरों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चन्दौली के सचिन सहित तीन टीचर

इनमें जनपद चंदौली के सचिन कुमार सिंह, पूजा यादव, संजय यादव को शामिल किया गया है। समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम  को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को 150 टीचरों की सूची जारी कर दी है। साथ इन टीचरों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का निर्देश भी भेजा है। 

बता दें कि एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी  शिक्षको का एक स्वतःस्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ, सर्वेष्ट मिश्र करते हैं। एडूलीडर्स यूपी शिक्षको के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग़ ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदो से टीचरों को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य किया जाता है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.