प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान शुरू, 21 जनवरी को करें पंजीकरण

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान शुरू, 21 जनवरी को करें पंजीकरण

उप कृषि निदेशक वसन्त कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम०कुसुम) योजनान्तर्गत 21 जनवरी 2023 से कृषि विभाग के पोर्टल www.upagriculture.com पर पंजीकरण करा सकते हैं। 

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान शुरू, 21 जनवरी से करा सकेंगे पंजीकरण

चंदौली। उप कृषि निदेशक वसन्त कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम०कुसुम) योजनान्तर्गत  21 जनवरी 2023 को कृषि विभाग के पोर्टल www.upagriculture.com पर जाकर विभिन्न क्षमतावार सोलर पम्प स्थापना हेतु बुकिंग कर सकते है। इस योजना का लाभ उठाने हेतु कृषक का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। 


कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य सीमा से 110 प्रतिशत पहले आओ पहले पाओं के सिद्धान्त पर की जायेगी। कृषकों को ऑनलाईन बुकिंग के साथ रू0 - 5000 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि आनलाईन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा से अथवा ऑनलाइन जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगी व टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।


इस मामले में 2 HP हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 HP हेतु 6 इंच, तथा 7.5 एवं 10 HP हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिंग किसान की स्वयं की होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। जनपद का लक्ष्य ऑनलाइन बुकिंग के समय पोर्टल पर प्रदर्शित होगा ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.