जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की Last Date 31 जनवरी, Entrance Examinations 29 अप्रैल को

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की Last Date 31 जनवरी, Entrance Examinations 29 अप्रैल को

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा- 6 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की सूचना विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नवोदय विद्यालय समिति वेबसाईट www.navodaya.gov.in या https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs पर उपलब्ध करा दी गयी है | 


जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट  31 जनवरी और Entrance Examinations 29 अप्रैल को

चन्दौली। डीएम श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चन्दौली के प्राचार्य चन्द्रबली ने बताया कि कक्षा-6 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की सूचना विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन लिंक नवोदय विद्यालय समिति वेबसाईट www.navodaya.gov.in या https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs पर दिनांक 02.01.2023 से उपलब्ध है। 

उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि - 02.01.2023 से 31.01.2023 तक और परीक्षा की तिथि - 29.04.2023 ( शनिवार 11:30 बजे) निर्धारित है।  आवेदक वर्तमान सत्र 2022-23 में चंदौली जिले के बरहनी, चहनियां, नियामताबाद, सकलडीहा, धानापुर, चंदौली, नौगढ़, शहाबगंज और चकिया प्रखण्ड के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 में अध्ययनरत हो तथा कक्षा 3 और 4 भी चंदौली जिले से पढ़ा हो, विद्यार्थी एवं अभिभावक का आधार नम्बर तथा चंदौली जिले का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 

आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2011 से 30-04-2013 (दोनों तारीखें शामिल) यानि 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहये। पात्र आवेदक किसी भी साइबर कैफे, जन सेवा केंद्र या मोबाईल से आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर वांछित सूचना के साथ प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर व मुहर के साथ माता पिता के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ अपलोड (50 - 300kb में JPG फोर्मेट में) करें। 

छात्र-छात्र का फोटोग्राफ (10- 100kb में JPG फोर्मेट में ) अपलोड करें।  छात्र-छात्रा का हस्ताक्षर (10- 100kb में JPG फोर्मेट में ) अपलोड करें। माता पिता का हस्ताक्षर (10- 100kb में JPG फोर्मेट में)अपलोड करें। इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु हेल्फ डेस्क मोबाइल नंबर- 9140270007, 7355412957 एवं 8887607377 पर संपर्क करें ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.