राष्ट्रीय लोक अदालत में हर समस्याओं का होगा निस्तारण : न्यायाधीश

राष्ट्रीय लोक अदालत में हर समस्याओं का होगा निस्तारण : न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वावधान में आगामी 8 फरवरी से चार दिवसीय 9,10 और 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया है।

 तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार करते डीएम एसपी के साथ अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश शुक्ल,फोटो:

👉चार दिवसीय लोक अदालत आठ फरवरी से जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित 

सकलडीहा,चंदौली | सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के तत्वावधान  में आगामी 8 फरवरी से चार दिवसीय 9,10 और 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया है। जहां पर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।


 शनिवार को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में जागरूकता कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम एसपी और सत्र न्यायाधीश कैम्प पर पहुंचकर राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।


जागरूकता कैम्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में हर समस्याओं का निस्तारण है। कैम्प के माध्यम से हर पीड़ितों को सुलभता से न्याय पाने का एक मात्र रास्ता है। यहां पर भूमि, मोटर दुर्घटना, श्रम, बिजली, बैंक, सेल टैक्स, इनकम टैक्स, आपदा क्षतिपूर्ति, वाटर बिल, वैवाहिक, पारिवारिक, ट्रैफिक सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान है। 

वही डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को कैम्प शिविर में अधिक से अधिक समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। इसके पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी सिंह ने उपस्थित अधिकारी, अधिवक्ता सहित अन्य लोगों को विस्तार से जानकारी दिया। 


इस मौके पर तहसीलदार डा. वंदना मिश्र, अमित दूबे, नायब तहसीलदार अमित सिंह, रविरंजन कश्यप, आरिफ, संजीव शर्मा, धनंजय श्रीवास्तव, राकेश, अनुज शर्मा, श्रवण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.