तहसील मुख्यालय पर अलाव की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश

तहसील मुख्यालय पर अलाव की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश

भीषण ठंड व गलन के बावजूद  तहसील मुख्यालय पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं है,आज आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया | 

तहसील मुख्यालय पर अलाव जलाने की मांग को लेकर विरोध करते अधिवक्ता

सकलडीहा , चंदौली। शीत लहर व कोहरा के कारण लोगों का घर से निकलना दुशवार हो जा रहा है। इसके बाद भी भीषण ठंड को देखते हुए तहसील मुख्यालय पर अलाव जलाने की व्यवस्था तक नहीं हो रहा है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। 

बुधवार को बार के अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर सुबह से शाम तक अलाव जलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। चेताया कि शीध्र नियमित व्यवस्था शुरू नहीं किया गया तो अधिवक्ताआंदोलन के लिये मजबूर होंगे।अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन शीतलहर को लेकर मौन साधे हुए है। एक तरफ जहां ठंड से परेशान गरीब कंबल के लिये तहसील का चक्कर काट रहे है। 

वहीं दूसरी ओर अलाव जलाये जाने के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। ठंड में फरियाद लेकर पहुंच रहे वादकारी और फरियादियों को काफी समस्या हो रही है। अधिवक्ताओं ने उमाशंकर अधिवक्ता के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नियमित रूप से जलाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 

चेताया कि तहसील प्रशासन द्वारा शीध्र समस्या का समाधान नही कि या गया तो अधिवक्ता आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालो में अधिवक्ता गोपाल सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, सच्चिदानंद सिंह, हजारी सिंह, प्रभनाथ पाठक, राजेन्द्र, चन्द्रशेखर, मृत्युंजय तिवारी, संतोष, रमाशंकर, संतोष, कृष्ण मुरारी पाठक, अशोक, शिवपूजन राम सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.