फेसुड़ा में लगाया गया जन चौपाल, सरकारी योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण

फेसुड़ा में लगाया गया जन चौपाल, सरकारी योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण

सकलडीहा विकास खंड के फेसुड़ा पंचायत भवन पर ' ग्राम चलो अभियान' के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन करके सरकार द्वारा संचालित की विभिन्न योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। 

फेसुड़ा में लगाया गया जन चौपाल, सरकारी योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण
फेसुड़ा में लगाया गया जन चौपाल, सरकारी योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण 

👉शुरूआत ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह और बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया

👉बाल विकास विभाग के स्टॉल पर अन्न प्राशन कराया , कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह


सकलडीहा, चंदौली । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ' ग्राम चलो अभियान' अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को जनपद के सकलडीहा विकास खंड के फेसुड़ा पंचायत भवन पर ' ग्राम चलो अभियान' के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन करके सरकार द्वारा संचालित की विभिन्न योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। 

इसके साथ ही बच्चों को बाल विकास विभाग के स्टॉल पर अन्न प्रासन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह और बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि यह सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कृत संकल्पित है। वहीं बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने सरकार की योजना पर विस्तार से चर्चा की। अंत में स्टालों पर पहुंचकर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जन चौपाल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.