डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को खबर का कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार को डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने बंधक बनाकर बुरी तरह से पिटाई की |
लखनऊ । डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को खबर का कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार को डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने बंधक बनाकर बुरी तरह से पिटाई की और उसका मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और माइक छीन सब लिये । उस पर सीजर ब्लेड से जानलेवा हमला भी किया गए । पीड़ित पत्रकार ने लोहिया अस्पताल के दो नामजद डॉक्टरों समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वीडियो बनाने पर भड़क गए डॉक्टर , फिर बढ़ गया विवाद
लिखित शिकायत में पीड़ित पत्रकार गोमती नगर के कौशलपुरी निवासी स्पर्श गुप्ता ने कहना है कि वे सोमवार को लोहिया अस्पताल में इलाज व्यवस्था पर खबर कवर करने गए हुए थे। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। वे पूरी व्यवस्था का मोबाइल और माइक-आईडी से रिकॉर्डिंग बना रहे थे। इसी दौरान एक मरीज को डॉक्टरों ने इलाज करने से मना करते हुए लौटा दिया ,तब पत्रकार ने मरीज का इलाज करने के लिए डॉक्टरों को बोला। जब डॉक्टरों के मना करने पर स्पर्श वीडियो बनाने लगे तो डॉक्टर भड़क गए और दोनों पक्ष में विवाद तनमा बढ़ गया कि उसका मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और माइक छीन सब लिये और कुछ देर तक बनाकर रखे।
पत्रकर स्पर्श का आरोप है कि वार्ड में तैनात डॉ. अभिषेक और डॉ. गौरव अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर उसे घसीटते हुए एक कमरे में ले गए, जहां बंधक बनाकर लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा। मोबाइल, आईडी, माइक आदि सब छीन लिया गया और जान लेने की नीयत से सीजर ब्लेड से हमला हुआ । पर, वे बाल-बाल बच गए । विभूतिखंड कोतवाली प्रभारी राम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।