केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने 'परीक्षा पे चर्चा' विषय में किया प्रतिभाग

केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने 'परीक्षा पे चर्चा' विषय में किया प्रतिभाग

 छात्रों ने 'परीक्षा पे चर्चा' विषय में अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिले के विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 


 👉सुभाष बोस जयंती के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम 

पीडीडीयू/चंदौली। केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के मंत्रों का आधारित परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चंदौली जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 


प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एसजी, पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल, सनबीम, एसआरबीएस, रामकृष्ण महिला इंटर कॉलेज, मानस कॉन्वेंट, नगर पालिका इंटर कॉलेज एवं रेलवे इंटर कॉलेज सहित लगभग 16 विद्यालयों ने इस कंपटीशन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्राचार्य श्री केके भारती जी ने विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एवं अपने आशीर्वचन में कहा कि यह देश के निर्माता आज कलाकृतियां बना रहे हैं। 


 कल देश के उन्नयन की आकृतियां सवारेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं सेंट्रल हिंदू स्कूल वाराणसी के प्रतिष्ठित प्राध्यापक एवं कलाकार उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट 5 विद्यार्थियों में प्रियांशी सिंह रितिका कुमारी संजना कुमारी अंजली और जोया फातिमा रही। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी एवं समन्वयक मनीष पांडेय का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बृजभान राम, श्रीमती शालिनी मिश्रा, श्री नितिन शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.