बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति ने की विशेष भव्य गंगा आरती

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति ने की विशेष भव्य गंगा आरती

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के द्वारा विशेष भव्य गंगा आरती हुई | समिति के बटुकों द्वारा गंगा आरती एक घण्टे तक चली |

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति ने की विशेष भव्य गंगा आरती

👉" गंगा आरती" देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे , किया हर- हर गंगे का उद्घोष 


चहनियां , चंदौली | बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के द्वारा विशेष भव्य गंगा आरती हुई। समिति के बटुकों द्वारा गंगा आरती एक घण्टे तक चली । "दैनिक संध्या भव्य आरती" देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो हर हर गंगे की उदघोष करते रहे । 


 इस दौरान हाल ही में नजीर पुरस्कार पाने वाले व भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने कहा की सकलडीहा विधानसभा केवल भौगोलिक दृष्टि से बंटा भूभाग नहीं है बल्कि यह लाखों लोगों की भावनाओं और उम्मीद का केंद्र है। यहां देवताओं का वास है और प्रकृति की अनुपम छटा है। किसी क्षेत्र के विकास के लिए वहां के संस्कृतिक केंद्रों का विकास आवश्यक होता है। 


ऐसे में गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में बलुआ द्वारा गंगा आरती का विहंगम दृश्य इस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध का नव कालखंड है । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अपील कि पतित पावनी,मोक्ष दायिनी,पश्चिम वाहिनी माँ गंगा के पावन तट बलुआ में गंगा सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “दैनिक संध्या भव्य आरती, रविवार की दिव्य आरती” में सहभाग करके पुण्य के भागी बने। 


गंगा सेवा समिति के समस्त गंगा सेवकों को माँ गंगा अतुलित बल दे और यह कार्यक्रम शून्य से सर्वोच्च की परमवैभव को प्राप्त हो । इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद पांडेय, सदैव गंगा सेवा समिति को दिशा निर्देशित करने वाले काशी से बृजेश पाण्डेय , देवरहवा बाबा देवरिया से उमेश तिवारी ,बृजेश यादव, मिथिलेश पाण्डेय,अजीत कुमार, अंकित जायसवाल ,कमलेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.