छह विकास खण्डों के गांवों में एक साथ आयोजित हुआ ' चलो- चन्दौली ' प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल

छह विकास खण्डों के गांवों में एक साथ आयोजित हुआ ' चलो- चन्दौली ' प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल

डीएम श्रीमती ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में ' चलो- चन्दौली ' प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क-जन चौपाल अभियान के द्वितीय चरण में छह विकास खण्डों के गांवों में ' चलो- चन्दौली ' प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया |


चंदौली। डीएम श्रीमती ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में 'चलो- चन्दौली' प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क-जन चौपाल अभियान के द्वितीय चरण में सोमवार को विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत उरुआ उर्फ उदयपुर, धानापुर के ग्राम पंचायत पपरौली, नियमताबाद के ग्राम पंचायत जलीलपुर, चकिया के ग्राम पंचायत गणेशपुर, विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में तथा विकास खंड सकलडीहा के ग्राम पंचायत बसिला में ग्राम चौपाल का आयोजन अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने पर बल दिया गया। इन योजनाओं में नये और वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण करते हुए साथ ही कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन हुआ। पुलिस, विकास, राजस्व आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर समाधान के लिए इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जिले के दूरस्थ/ सीमावर्ती तथा गंगा गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित जा रहा है।


इन ग्राम चौपालों में पंचायती राज,आजीविका मिशन,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि,उद्यान ग्राम्य विकास,श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग , मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन,पूर्ति, आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में पहुंचे लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्यवाही हुई । जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी हुआ ।


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, जांच एवं दवाओं का भी वितरण किया गया। योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र / प्रमाण पत्र आदि का वितरण कर किया गया। ग्राम चौपालों के जरिये स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर उनका समुचित निस्तारण भी हुआ। इन ग्राम चौपालों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व लाभार्थियों द्वारा भाग लिया|

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.