डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार के पास से एक युवक को आठ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
चंदौली / डीडीयू जंक्शन। राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक-दो के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार के पास से एक युवक को आठ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
डीडीयू नगर जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी और तस्करों पर लगाम कसने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार को आर पी एफ और जीआरपी संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही थी।टीम जांच करते हुए प्लेटफार्म संख्या एक दो के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार की ओर बढ़ी थी।
इसी बीच एक युवक पुलिस को देख इधर उधर खिसकने लगा।शक होने पर उससे पूछताछ के साथ तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ।इस बारे उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रेन के जरिए उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचता है। पकड़ा गया आरोपी सचिन तुरैहा पुत्र गोपाल कश्यप निवासी रामपुर थाना रामपुर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।