' बूथ करो मजबूत अभियान ' के अंतर्गत लगाए गए जन चौपाल में सकलडीहा विधानसभा के ग्राम सभा हिनौता में लक्ष्मनगण सेक्टर की बैठक अनुसूचित जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |
' बूथ करो मजबूत अभियान ' के अंतर्गत लगाए गए जन चौपाल में दर्जनभर पदाधिकारी घोषित
चन्दौली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 'बूथ करो मजबूत अभियान' के अंतर्गत लगाए गए जन चौपाल में सकलडीहा विधानसभा के ग्राम सभा हिनौता में लक्ष्मनगण सेक्टर की बैठक अनुसूचित जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |
बैठक के जिलाध्यक्ष बबलू राजभर ने संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से संकठा धरकार को अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, हनुमान यादव को युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष , कुसुम राजभर को चहनियां ब्लाक अध्यक्ष, सुन्दरी राजभर को ब्लाक उपाध्यक्ष, टुन्नु कन्नौजिया को सेक्टर महासचिव, हसीना बानो को ब्लाक उपाध्यक्ष, साबीर अली को सेक्टर सलाहकार बनाया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बबलू राजभर ने कहा कि कोई भी पार्टी केवल महिलाओं के वोट का फसल काटने का काम करती है लेकिन महिलाओं के हक और अधिकार के लिए माननीय नेताजी ही लड़ाई लड़ते है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व में महिलायें अपने हक और अधिकार के लिए आगे आ रही हैं।
महिलाओं के लिए भी पच्चास प्रतिशत आरक्षण लागु होना चाहिए। हमारे पिछड़ेपन का कारण शराब है और बिहार में शराब बन्द हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में भी शराब बन्द होनी चाहिए। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संगठन व बूथ का गठन पन्द्रह जनवरी तक पूर्ण हो जाना चाहिए।
बैठक में हरि पासवान, बंजारा राजभर, शंकर राजभर, आलम,संदीप कन्नौजिया, टुन्नु कन्नौजिया, सबीर अली, वकील, कुसुम आनन्द संकठा धरकार, आदि तमाम नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन जिला प्रभारी दीपक राजभर ने किया।