बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्यानंद तिवारी एडवोकेट विजयी हुए।
नौगढ़। बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्यानंद तिवारी एडवोकेट विजयी हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी हेमंत मौर्य व सहायक चुनाव अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि बार एसोसिएशन नौगढ के अध्यक्ष पद का हुए वार्षिक चुनाव में 22 मत पाकर सत्यानंद तिवारी अध्यक्ष पद पर विजयी हुए।
वहीं कैलाश मौर्य को 11 मत पड़ा। चुनाव में कुल 35 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जिसमें 2 मत खराब होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माल्यार्पण कर बधाई दिया। तत्पश्चात विभूति नारायण को महामंत्री और रणविजय को उपाध्यक्ष के साथ साथ रविशंकर को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर अधिवक्ता गण मौजूद रहे।