रैथा गांव में ईंट के चट्टे में छिपकर अपना बसेरा बनाया जहरीले नाग से लोगों की नींद हराम हो गयी थी। जब गुरुवार को सपेरे ने पकड़ा तब लोगों ने राहत की सांस ली |
घर व आस-पास के लोगों ने ली राहत की सांस
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | धीना थाना क्षेत्र में स्थित रैथा गांव में ईंट के चट्टे में छिपकर अपना बसेरा बनाया जहरीला नाग बाहर निकल जब दहशत मचाया तो गृह स्वामी और पड़ोस के लोगों की नींद हराम हो गयी थी। जब गुरुवार को सपेरे ने पकड़ा तब लोगों ने राहत की सांस ली |
धीना थाना क्षेत्र में स्थित रैथा गाँव निवासी अशोक प्रजापति अपनी भूमि में ईंट का घर,बाउंड्री बना करके आंगन में सात हजार ईंट निर्माण हेतु रखे हुए थे | उसी ईंट के चट्टे में जहरीला नाग छिप कर अपना बसेरा बनाकर इधर कई दिनों से निकलकर आतंक फैलाकर गृह स्वामी सहित पास पड़ोस के लोगों मेँ दहशत पैदा कर रखा था। लोगों की दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गयी थी |
गुरुवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहुँ गाँव निवासी शिवचंद सपेरे ने गृह स्वामी अशोक प्रजापति के बुलावे पर आकर थोड़ी ईंट हटवाकर चूहे के बिल मेँ छिपे नाग को अपने जान की बाजी लगाकर नाग की पूँछ को हाथ से पकड़कर खींचकर बाहर निकाल कर उसका मुंह भी पकड़कर लोगों के बीच लाया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली | उस समय नाग को सपेरे द्वारा निकाले जाने को देखने के लिये ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी|