सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय व आबकारी इंस्पेक्टर दीपक झा ने संयुक्त रूप से कमालपुर कस्बा स्थित बीयर, अंग्रेज़ी, देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
👉दुकान समय से खोलने बंद करने की चेतावनी , नकली माल न बेचें अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली । सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय व आबकारी इंस्पेक्टर दीपक झा ने संयुक्त रूप से कमालपुर कस्बा स्थित बीयर,अंग्रेजी ,देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मॉल की उपलब्धता, बिक्री सहित स्क्रेनिंग करके मॉल की गुणवत्ता परखी गई। जिसमें सब कुछ सही पाया गया।
![]() |
बीयर की दुकान का चेकिंग करते सीओ व आबकारी इंस्पेक्टर |
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान समय से खोली जाय व समय से बन्द भी होना चाहिए। त्यौहार के अवसर पर किसी भी हाल में दुकान न खोली जाए। सरकारी आदेश का पालन हर हाल में होना चाहिए ,साथ ही किसी भी हालत में नक़ली मॉल न बेचा जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण |