Breaking News : ' गर्व से कहो-हम शूद्र हैं '...लखनऊ में सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर

Breaking News : ' गर्व से कहो-हम शूद्र हैं '...लखनऊ में सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर

राजधानी में सपा कार्यालय पर गर्व से कहो- हम शूद्र हैं, लिखा फोटो पोस्टर लगते ही राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गयी। यह पोस्टर आज पूरे दिन सुर्खियां बटोर रहा है |  

Breaking  News : गर्व से कहो-हम शूद्र हैं... लखनऊ में सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर

लखनऊ। अखिलेश यादव की तरफ से खुद को शूद्र बताने वाले बयान पर हंगामा मचा ही था कि, एक और पोस्टर बयान ने हड़कंप मचा दिया है। जबकि अखिलेश के बयान को बीजेपी उन्हें नकली हिन्दू बता चुकी है और मायावती ने इस बयान की आड़ में शोषितों और वंचितों को बरगलाने की बात कह चुकी हैं। 

इस सबके बीच आज राजधानी में सपा कार्यालय पर 'गर्व से कहो- हम शूद्र हैं,' लिखा फोटो पोस्टर लगते ही राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गयी। सपा कार्यालय के गेट के पास लगे इस पोस्टर में उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम शूद्र शब्द के साथ लिखा हुआ है। 

ये नेता कुर्मी महासभा के अध्यक्ष बताये जा रहे हैं। आते-जाते लोगों की नजर इस पोस्टर पर टिक रही है और कई तरह की चर्चाएं भी लोगों के बीच चल रही हैं। यह पोस्टर आज पूरे दिन सुर्खिया बटोर रहा है  


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.