सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कमालपुर कस्बा में थानाध्यक्ष अमित कुमार व चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता व हमाराहियों के साथ पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। |
👉क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने कस्बा कमालपुर में हमराहियों संग पैदल किया गश्त कमालपुर कस्बा में व्यापारियों से किया संवाद
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली । सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कस्बा कमालपुर में थानाध्यक्ष अमित कुमार व चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता व हमराहियों के साथ सोमवार को पैदल गश्त किया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया आपकी सुरक्षा में पुलिस सदैव तैयार है, इस कड़ाके के ठंड में पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है ,पर आप सभी भी अपने अपने प्रतिष्ठान का ध्यान रखें। पुलिस तो अपना कार्य कर ही रही है।
क्षेत्राधिकारी श्री राय ने कस्बा में व्यापारियों से संवाद भी किया। कहा कि - सभी लोग अपने प्रतिष्ठान पर सीसी टीवी कैमरा जरुर लगवा लें ,जिससे होने वाली किसी घटना मेँ फुटेज से अपराधियों को पकड़ने मेँ सहूलियत होगी। साथ ही घटना का जल्द पर्दाफाश भी होगा। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। यह आपकी सूचना गुप्त रहेगी |
![]() |
क्षेत्राधिकारी ने कस्बा कमालपुर में व्यापारियों से किया संवाद |
कस्बा व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी सकलडीहा से धीना, कमालपुर प्रभारी सहित पुलिसके कार्य प्रणाली की प्रशंसा की | महुँजी में जन चौपाल से लौटते समय इसके पूर्व महूजी चौकी व धीना थाना पर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण चोरी की घटनाओं में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। रात्रि गश्त बढ़ा दिया जाए और हर संदिग्ध व्यक्ति पर निगाह रखी जाए।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद खान, सब इंस्पेक्टर हरिनाथ यादव, कांसटेबिल ,शादाब राइन,कम्प्यूटर टेक्निशियन ग्रेड वन मयंक राय, कां राम बिहारी आदि लोग मौजूद रहे।