पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार की रात्रि में गश्त के दौरान बिहार जा रही टाटा मैजिक में छिपाकर रखे गए 864 टेट्रा पाउच शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तर किया, दोनों बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं |
![]() |
बरामद टाटा मैजिक, पेटी बोरे मेँ शराब गिरफ्तार दो तस्कर पुलिस टीम |
टाटा मैजिक वाहन से बिहार ले जा रहे थे शराब ,मैजिक भी बरामद
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। धीना पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार की रात्रि में गश्त के दौरान बिहार जा रही टाटा मैजिक में 864 टेट्रा पाउच के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तर किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने एव शराब तस्करों पर नकेल कसने के उद्देश्य से धीना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सोमवार की देर रात्रि में गश्त किया जा रहा था।
जरिये मुखबिर ने बताया कि एक नीले रंग की टाटा मैजिक माल वाहन (B R 01 G H 3980) कमालपुर धीना मार्ग से सैयदराजा होकर बिहार जा रही है।
![]() |
वाहन के डाला के अंदर एक फिट का गहरा स्थान चेम्बर बनाकर उस पर दो पल्लेदार चददर का ढक्कन बनाकर बंद कर चारो तरफ से नट बोल्ट से कसा गया था |
इस सूचना पर स्वाट टीम एव धीना पुलिस धीना बाजार में रेलवे क्रासिंग के आस पास घेराबंदी करके वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कमालपुर की ओर से एक वाहन आता दिखाई दिया, नजदीक आने पर वाहन रंग नीला था ।
मुखबिर द्वारा पुष्टि करने के पश्चात एक साथ आगे आकर वाहन रोकने का इशारा किया गया। वाहन चालक द्वारा वाहन रोक दिया गया। वाहन की तलाशी ली गयी तो, वाहन के डाला के अंदर एक फिट का गहरा स्थान चेम्बर बनाकर उस पर दो पल्लेदार चददर का ढक्कन बनाकर बंद कर चारो तरफ से नट बोल्ट से कसा गया था |
जिसमें चालक द्वारा अवैध शराब 864 पाउच शराब अंग्रेजी की रखी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार यादव छोटकी डियना थाना कराय जिला नालन्दा बिहार व दूसरा चंदन कुमार निवासी ताड़पर चिकसौरा नालन्दा बिहार के रहने वाले है ।
गिरफ्तार दो शराब तस्कर, बरामद शराब,मैजिक की बाईट देते पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय
इनका कहना है हम इस रास्ते शराब ले जाकर वहां बिहार में ऊंचे दाम पर बिक्री का काम करते हैं । बरामद मैजिक, शराब, पशु तस्कर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर चालान न्यायालय भेजा गया |सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय भी धीना थाने पहुंचकर मिडिया को इसका खुलासा किया |
गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार,उपनिरिक्षक शिवबाबूयादव हेड कां सुरेंद्र यादव, हेड कां संजय सिँह, कां घनश्याम,,स्वाट टीम प्रभारी अजितकुमार सिंह,व निरीक्षक क्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, हेड कां राणा प्रताप सिंह हेड कां अमित कुमार सिँह, हेड कां राजेश यादव, चालक हेड कां आनंद कुमार सिँह सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे।