Chandauli News : व्यापारियों के साथ एसपी व सीओ ने की मासिक बैठक, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

Chandauli News : व्यापारियों के साथ एसपी व सीओ ने की मासिक बैठक, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता व सीओ सदर रामवीर सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उद्योग व्यापार मंडल उद्यमियों ,सर्राफा व्यवसायियों की बैठक संपन्न हुई।

Chandauli News : व्यापारियों के साथ एसपी व सीओ ने की मासिक बैठक, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

👉सैंपल के नाम पर फूड विभाग आफिसर द्वारा गलत तरीके से व्यापारी को परेशान करने की शिकायत आयी सामने 

👉अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा - हम चाहते हैं कि कोई व्यापारी अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास जाए तो सम्मान पूर्वक उसके साथ न्याय हो। 

 चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता व सीओ सदर रामवीर सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उद्योग व्यापार मंडल उद्यमियों ,सर्राफा व्यवसायियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एसपी ने व्यापारियों की समस्याओं को आदर पूर्वक सुना गया एवं समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है। 

सीओ सदर रामवीर सिंह ने कहा कि किसी को कोई भी परेशानी होती है तो तत्काल इसकी सूचना लोकल पुलिस को दें। साथ ही व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल बनाने का पूरा विश्वास विश्वास दिलाया गया तथा साथ ही यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत पुलिस को अवगत करा सकता है, जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी बंधुओं को सैंपल के नाम पर फूड विभाग आफिसर अगर गलत तरीके से व्यापारी को परेशान करते हैं तो हमसे अवश्य शिकायत करें ,वहीं बैठक में व्यापारी बंधुओं ने समस्या का समाधान न होने पर काफी नाराजगी भी जताई।

 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह पुलिस लोगों के लिए अपना कार्य करती है, उसी तरह व्यापारी भी देश की अर्थव्यवस्था में एक सिपाही की भांति कार्य करते हैं। कई जगह व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हम चाहते हैं कि कोई व्यापारी अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास जाए तो सम्मान पूर्वक उसके साथ न्याय हो। उन्होंने जीएसटी की समस्याओं के बारे में भी बताया फूड विभाग के लोग व्यापारियों को काफी परेशान करते हैं वे ऐसा न करें। इसका भी एक उचित समाधान होना चाहिए। 

इस मौके पर शीला गुप्ता,आभा चौरसिया, दानिश इकबाल , रघुवर शर्मा ,रणजीत केशरी ,क्यामुद्दीन राईन,मकबूल आलम,जिला कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता, घूरे लाल कन्नौजिया ,अमीय पाण्डेय ,मंजू जायसवाल, मनोरमा गुप्ता ,शीला देवी,महेन्द्र गुप्ता, बंसत गुप्ता ,हरजीत सिंह,आदि कई व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.