Appointment Letter : PM नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।.jpeg)
सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
नयी दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र (Appointment letter ) सौंपे। यह तीसरा रोजगार मेला आयोजित किया गया था, इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष अक्तूबर में 75 हजार और नवंबर महीने में 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए थे।.jpeg)
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कुछ नवनियुक्त कर्मचारियों से बातचीत भी किये । नवनियुक्त कर्मचारियों ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार का कार्यों की सराहना की और नव-नियुक्तियों के कौशल को बढ़ाने के लिए कर्मयोगी प्रारंभ माड्यूल के महत्व को भी रेखांकित किया।
नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि इस साल का यह पहला रोजगार मेला है तथा विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियों से हजारों- लाखों परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण की उम्मीद जागेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार का एक प्रयास है तथा आने वाले वर्षों में और भी भर्तियां होंगी ।
https://purvanchalcrime.blogspot.com/