सिक्योरिटी स्किल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एवं इंटेलिजेंस सर्विस इडिया लिमिटेड द्वारा जिले में 8 से 23 फरवरी तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
👉अलग-अलग तिथियों में 23 थाना परिसर में लगेगा भर्ती कैम्प, सहयोग के लिए एडिशनल एएपी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश
By- Diwakar Rai /चन्दौली | सिक्योरिटी स्किल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एवं इंटेलिजेंस सर्विस इडिया लिमिटेड द्वारा चंदौली जिले में 8 से 23 फरवरी तक भर्ती एसआईएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पात्र, दो फोटो और 350 पंजीयन शुल्क साथ लाना होगा।
भर्ती शिविर में 1300 सुरक्षा जवान,200 सुरक्षा सुपरवाइजर और100 कैश कास्टोडीयन का चयन किया जायेगा।
सभी चयनित उमीदवारो को सेट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढवा में एक मास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें पिटी ड्रिली एवं थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा ,प्राथमिक उपचार,फाइटिंग, कंप्यूटर,बैंक सिक्योरिटी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंट सर्विस इडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।
भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए।तथा सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊँचाई 170 सेण्टीमीटर एवं वजन 56 किलो होना अनिवार्य है।भर्ती अधिकार ने बताया कि देश भर में अनेक प्रकार के पाठयक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंदौली जिला के नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
चंदौली जिले के निम्न जगहों पर भर्ती कैम्प लगया जायेगा :-
- 8 फरवरी को अलीनगर थाना परिसर
- 9 फरवरी थाना परिसर बबुरी थाना परिसर
- 10 फरवरी को बलुआ थाना परिसर
- 11 फरवरी को चकरघट्टा थाना परिसर
- 12 फरवरी को चकिया थाना परिसर
- 14 फरवरी को धानापुर थाना परिसर
- 15 फरवरी को धीना थाना परिसर
- 16 फरवरी को इलिया थाना परिसर
- 17 फरवरी को कंदवा थाना परिसर
- 18 फरवरी को मुगलसराय थाना परिसर
- 19 फरवरी को नौगढ़ थाना परिसर
- 20 फरवरी को सकलडीहा थाना परिसर
- 21 फरवरी को सैयदराजा थाना परिसर
- 22 फरवरी को शहाबगंज थाना परिसर
- 23 फरवरी को चंदौली थाना परिसर
शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवार को प्रशिक्षण उपरांत हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड जो आईएसओ 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।सिक्योरीटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला ,कुतुब मीनार, फतेहपुर सिकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम ,बैंक आफ बड़ौदा ,सीआईडी बिरला ग्रुप, हिंडालको विप्रो म्यूजियम वर्ल्ड, एयरपोर्ट चेक नाका इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन विधवा पेंशन बोनस ग्रेविटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एंव दो बच्चों को आईपीएस देहरादून मे पढाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है।
जनपद में अलग-अलग तिथियों में पन्द्रह थाना परिसर में भर्ती कैम्प लगेगा , सहयोग के लिए एडिशनल एएपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है।