उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे समस्त कृषक जिनका बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण 12वीं किस्त के भुगतान लम्बित है, आयोजित में कपमी में समस्या का निदान कराएं।
👉12वीं किस्त का भुगतान न पाने वाले कृषक पोस्ट आफिस में NPCI लिंक खाता खोले अथवा आधार कार्ड का एन०पी०सी०आई० से लिंक जोड़ें
चन्दौली। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे समस्त कृषक जिनका बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण 12वीं किस्त के भुगतान लम्बित है, ऐसे कृषकों की समस्याओं का निराकरण हेतु जनपद स्तर - विकासखण्डवार नजदीकी पोस्ट आफिस में 02 फरवरी 2023 से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिन किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान उनके आधार कार्ड का एन०पी०सी०आई० से लिंक किन्ही कारणोंवश नहीं हो पाया है। ऐसी दशा में वह अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन (ओ०टी०पी० वेरीफाई के उद्देश्य से) के साथ अपने नजदीकी पोस्ट आफिस के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं । विकल्प के रूप में पोस्ट आफिस में NPCI लिंक खाता खोले जाने हेतु न्यूनतम 200.00 जमा कर खाता खोल सकते है।
जिससे उन्हें मिलने वाली अग्रिम किस्तें उन्हें निर्बाध रूप से मिलती रहे। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु किसान भाई पोस्ट आफिस के शाखा प्रबंधक चन्दौली अमित कुमार सिंह, मोबाइल न0 9580137791 अथवा अपने न्याय पंचायत पर तैनात प्राविधिक सहायक से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर
सकते हैं।