यूपी राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। दर्दनाक एक सड़क हादसे में 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है |
उन्नाव। यूपी राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां दर्दनाक एक सड़क हादसे में 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गयी। घायलों को सीएचसी औरास भेज दिया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ की तरफ से जा रही कार का टायर फटने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरी लेन में जा पहुंची, उसी समय सामने से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
खबर है कि इस सड़क हादसे में मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई गई जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी औरास भेज दिया गया है।
वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 पर यह भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। उन्नाव पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है।