ग्राम सभा रैथा में मौर्या बस्ती में रामराज कुशवाहा के मकान के पास लगे 25केवीए के ट्रांसफार्मर गाँव के पश्चिम अशोक राय के खेत में लगे लगे 63केवीए ट्रांसफार्मर से एलम्युनियम तार को पोल से हटाया गया।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिये योगी सरकार जहाँ गंभीर है। वहीं विद्युत आपूर्ति में पोलों पर लगे एलम्युनियम तार जो अक्सर आपस में टकराकर शार्ट सर्किट से विद्युत आपूर्ति बाधित, कभी तार टूटने से हो रही विद्युत आपूर्ति से लोगों को अपनी जान गंवानी भी पड़ती है और साथ ही अवैध कटिया कनेक्शन की भरमार से ट्रांसफार्मर ओवर हो जाता था। ऐसी समस्याओं से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
अब इन तारों को हटाकर पोलों पर विद्युत केबिल लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है | विद्युत उपकेंद्र कमालपुर से सबद्ध ग्राम सभा रैथा में मौर्या बस्ती में रामराज कुशवाहा के मकान के पास लगे 25केवीए के ट्रांसफार्मर गाँव के पश्चिम अशोक राय के खेत मेँ लगे लगे 63केवीए ट्रांसफार्मर से एलम्युनियम तार को पोल से हटाया गया।
अशोका विल्डकान कम्पनी के इंजिनियर विवेक मिश्रा ने मौके पर स्वयं मौजूद रहकर अपने सहकर्मी स्टापों से विद्युत पोलो पर केबिल लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति बहाल किया, जिससे उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है |
अशोका विल्डकान कम्पनी के इंजिनियर ने पत्र- प्रतिनिधियों को एक भेंट में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से जहाँ कहीं विद्युत पोल से एलम्युनियम तार से विद्युत आपूर्ति लाइट, फैन, पावर उपभोक्ताओं को दी जा रही है, उसे हटाकर सरकार की मंशा के अनुसार बेहतर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इससे जहाँ शार्ट सर्किट से विद्युत आपूर्ति मेँ बाधा आती थी वह दूर होगी और कटिया कनेक्शन से की जा रही विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा |