थाना समाधान दिवस सैयदराजा में डीएम -एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

थाना समाधान दिवस सैयदराजा में डीएम -एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

डीएम श्रीमती ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना- सैयदराजा में फरियादियों की समस्याओं-शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया |

थाना समाधान दिवस सैयदराजा में डीएम -एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्या

👉थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का हो समुचित निस्तारण : ईशा दुहन


चन्दौली।  जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना- सैयदराजा में फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।

 जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने तथा निस्तारण होने पर रजिस्टर में अंकित  करने के निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा हर प्रकरण की गंभीरता व निष्पक्षता से कार्यवाही करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व कर्मियों द्वारा पक्की पैमाइश करने के बावजूद भी विवाद उत्पन्न हो रहा है तो व्यवधान उत्पन्न  करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया।

थाना समाधान दिवस के दौरान एक प्रार्थना पत्र धानापुर थाने से सम्बंधित प्राप्त हुआ, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सकलडीहा को फोन से सूचित करते हुए  उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की तत्काल टीम बनाकर निस्तारण हेतु निर्देश दिए।  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.