कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीत कर आने पर हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल में खिलाड़ी छात्रों का प्रबन्धक इक़बाल अहमद राजू ने माला पहना व मिठाई खिला कर जम कर स्वागत किया।
पीडीडीयू नगर/ चंदौली। कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीत कर आने पर हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल में खिलाड़ी छात्रों का प्रबन्धक इक़बाल अहमद राजू ने माला पहना व मिठाई खिला कर किया जम कर स्वागत।
चैलेंजर पब्लिक स्कूल सराय पाकवान सकलडीहा में चल रहे इंटर मीडिएट प्रतियोगिता में रोशनी पब्लिक स्कूल एकेडमी के लड़कियों ने श्री राम पब्लिक स्कूल आशापुर बनारस को 15,18 से हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही लड़कों के टीम ने दृतीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया।इस दौरान रोशनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजू इकबाल ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार कड़ी मेहनत से आगे भी देश और विदेश में भी अपना लोहा मनवाना है।
कबड्डी में लड़कियों के गोल्ड मेडल विजेता टीम
नादिया,अन्नू,अनामिका,आकांछा,स्नेहा,प्रिया,रिया,संध्या,अंशिका,प्रियांशी,सोनाली,अनुष्का,रूबी,पूजा व सिल्वर विजेता टीम में हेमंत,रोहित,प्रिंस,पीयूष,शिवम,प्रिंस चौहान,गौतम,ओमप्रकाश, अमित,अरबाज,सुजीत आदि रहें कोच की भूमिका में प्रताब मौर्य व दीपक कुमार ने बच्चों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की सम्मान समारोह का संचालन रमन गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अफ्शां इशरत ने किया।