लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में कामधेनु स्टील के मालिक नवीन सिंघल समेत दो लोगों की जान चली गई |
![]() |
भीषण सड़क हादसे में कामधेनु स्टील के मालिक नवीन सिंघल समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत |
Puravnchal News Print / आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज शनिवार की दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे में कामधेनु स्टील के मालिक नवीन सिंघल समेत दो लोगों की जान चली गई। खबरों के मुताबिक वे लखनऊ से बागेश्वर धाम जा रहे थे तभी उनकी फॉर्चूनर कार एक कंटेनर से जाकर टकरा गयी, जिसमें उनकी और लोहा व्यापारी अनिल गोयल की मौत हो गई।
यह हादसा थाना फतेहाबाद इलाके के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 8:00 बजे किलोमीटर-21 प्लाजा के पास हुआ। यहां के थाना प्रभारी फतेहाबाद ने बताया फॉर्च्यूनर कार विपरीत दिशा से आगे की तरफ जा रही थी। तभी फॉर्च्यूनर की टक्कर से कंटेनर पलट गया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। फॉर्च्यूनर में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल भी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस ने मुताबिक हादसे में मृतक कामधेनु स्टील धौलपुर के मालिक नवीन सिंघल और लोहा व्यापारी अनिल गोयल हैं। वे दोनों अपने मित्र अंशुल मित्तल और श्रीनिवास के साथ बागेश्वर धाम जा रहे थे। तभी फॉर्च्यूनर कार को श्रीनिवास ड्राइव कर रहे थे। इनके सीने में चोट आई है। अनिल गोयल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।