विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थापित एक दर्जन साधन सहकारी समितियों में तीन साधन सहकारी समिति कवईं पहाड़ पुर, जनौली (लाल पुर ) का जीर्णोद्धार हो चुका है ,बाकि बचे समितियों का कायाकल्प किया जाना शुरू हो गया है।
ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय कुमार सिंह

By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली | जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थापित एक दर्जन साधन सहकारी समितियों में तीन साधन सहकारी समिति कवईं पहाड़ पुर, जनौली (लालपुर ) का जीर्णोद्धार हो चुका है ,बाकि बचे समितियों का कायाकल्प किया जाना शुरू हो गया है।
अवहीं जो ध्वस्ती के कगार पर पहुंच चुका है, जिनका नवनिर्माण क्या जाना है, शेष नौ साधन सहकारी समितियां धानापुर,बभनियांव रायपुर(गुरेहूं ),बभनियां व कमालपुर (बहेरी ),शांतिपुर तोरवां,रामपुर (हिंगुतर),डबरियां, एवतीं का जीर्णोद्धार कर उन्हें चमकाकर कायाकल्प करने का कार्य ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है।
लोग यह भी कह रहे हैं कि ये समितियाँ इतनी जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गयी थी कि दीवारों पर काली परत, खिड़की, दरवाजे टूटे-फूटे भवन में कार्यरत सचिव बड़ी दुर्दशा झेलकर अपने कर्तव्य को निभा रहे थे। छतों की स्थिति ऐसी की सचिव बरसात के दिनों में अपने जेब से खर्च कर प्लास्टिक सीट डालकर उर्वरक को ढ़ककर किसानों को वितरित करते थे |
ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह की पहल पर इन समितियों पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष है | धानापुर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संजीव कुमार सिंह ने ब्लाक प्रमुख धानापुर द्वारा समितियों के कायाकल्प किये जाने के प्रति आभार जताया है |