यूपी में कई प्रशासनिक फेरबदल, चन्दौली डीएम का तबादला , निखिल टीकाराम होंगे नए जिलाधिकारी

यूपी में कई प्रशासनिक फेरबदल, चन्दौली डीएम का तबादला , निखिल टीकाराम होंगे नए जिलाधिकारी

यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। 4 जनपदों संतकबीर नगर, हापुड़, चंदौली और झांसी के डीएम को हटाया गया।अब निखिल टीकाराम नए जिलाधिकारी होंगे | 


लखनऊ। देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। 4 जिले संतकबीर नगर, हापुड़, चंदौली और झांसी के डीएम को हटाया गया। इसके ठीक दो दिन पहले यूपी सरकार ने तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए उनकी नई तैनाती दी थी ।

तबादलों में 4 जिले संतकबीर नगर, हापुड़, चंदौली और झांसी के डीएम को हटाया गया है। प्रेरणा शर्मा को हापुड़, निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया है।  हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन से हटाकर के. रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं, झांसी का डीएम ईशू रस्तोगी को बनाया है। इसके अलावा, IAS सैमुअलपी को एमडी केस्को कानपुर में तैनाती दी गयी है। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर डॉ. अनिल कुमार को निदेशक सूडा में तैनात किया गया है। ACS पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त के पद पर हेमंत राव को तैनात किया गया है। 

अब अनिल डिंगरा जल निगम का एमडी होंगे। मेधा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया है। लीना जौहरी को प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया। अनिल कुमार को प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन में तैनाती दी गई है। रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन और अजय चौहान को PWD में तैनाती दी गई है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.