मनरेगा कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

मनरेगा कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

डिप्टी कमिश्नर मनरेगा रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी धरहरा में तालाब और मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास खंड कार्यालय पहुंचकर विकास कार्य और शिकायतों का समीक्षा किया। 

मनरेगा कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
धरहरा में उपायुक्त श्रम रोजगार रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी निरीक्षण करते हुए

सकलडीहा, चन्दौली। डिप्टी कमिश्नर मनरेगा रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी धरहरा में तालाब और मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास खंड कार्यालय पहुंचकर विकास कार्य और शिकायतों का समीक्षा किया।

 इस दौरान मनरेगा कार्य में लापरवाही या गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई का संकेत दिया।शासन के निर्देश पर मनरेगा कार्य को कराने पर जोर है। इसको लेकर लगातार अधिकारियों द्वारा समीक्षा किया जा रहा है। 

उपायुक्त श्रम रोजगार रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने बीडीओ अरूण कुमार पांडेय के साथ धरहरा गांव में बने तालाब और मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य को समय से कराने का निर्देश दिया। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर विकास कार्यो की समीक्षा किया। 

मनरेगा से जुड़ी शिकायतों के बारे में जानकारी ली। सचिव और विभागीय कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ अरूण कुमार पांडेय,टीए रामअवतार सिंह, अमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.