सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक मांगलिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी अचानक ब्रेक लगने से गाड़ियां आपस में भीड़ गयीं |
हरदोई / लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक मांगलिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
तभी जैसे ही उनके वाहन फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे अचानक सड़क पर किसी व्यक्ति के आ जाने से एक वाहन को ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा । एकाएक वाहन के ब्रेक लगते ही काफिले में चल रही आधा दर्जन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई।
इन वाहनों के टकराने से आधा दर्जन लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। खबर है कि जिस समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जाना था, वे वहां पहुंच चुके हैं।