पूर्वांचल में दो जिलों के बदलने को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। गाजीपुर और बहराइच जिले का नाम बदलने की मांग की है।
👉बहराइच जिले को चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम और गाज़ीपुर को विश्वामित्र नगर बनाने की मांग उठाई
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर से नाम बदले जाने की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पूरी करने की मांग की है। वहीं मुगलसराय के बाद पूर्वांचल के दो और जिलों के नाम बदलने को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा गया है।
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर से नाम बदले जाने की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पूरी करने की मांग की है। वहीं मुगलसराय के बाद पूर्वांचल के दो और जिलों के नाम बदलने को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा गया है।
पूर्वांचल में दो जिलों के बदलने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। गाजीपुर और बहराइच जिले का नाम बदलने की मांग की है।
सीएम योगी को लिखे पत्र में श्री राजभर ने कहा है कि बहराइच चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की कर्मस्थली रही है। वहीं यूपी सरकार उनसे जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम भी कर रही है। ऐसे में महाराजा सुहेलदेव राजभर के महान कार्यों को देखते हुए उनकी कर्मस्थली बहराइच का नाम बदलकर महाराजा सुहेलदेव राजभर नगर कर दिया जाए । इसके अलावा उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं में गाजीपुर का नाम महर्षि विश्वामित्र से जोड़ा जाता रहा है, ऐसे में इस जिले का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर कर देना चाहिए।
इस मामले में आज सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा कि, " जो इतिहास भूल जाते हैं वह कभी इतिहास नहीं बना पाते है, अपना इतिहास बचाना हमारी जिम्मेदारी है। बहराईच जिले का नाम बदलकर महाराजा सुहेलदेव राजभर नगर किया जाय व गाजीपुर जिले का नाम विश्वामित्र नगर किया जाय तभी हमारे पूर्वजों के पराक्रम के बारे में आने वाली पीढ़ियों को पता चल पाएगा। "