खिलाड़ियों ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप में प्रथम बार विजेता बनने पर एक दूसरे खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर तथा इंडिया.. इंडिया व हिप-हिप हुर्रे का नारे के साथ जश्न मनाया।
पीडीडीयू/चंदौली। नंद बॉक्सिंग अकैडमी में स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन व बॉक्सिंग संघ के द्वारा खिलाड़ियों ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप में प्रथम बार विजेता बनने पर एक दूसरे खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर तथा इंडिया.. इंडिया व हिप-हिप हुर्रे
का नारे के साथ जश्न मनाया।
का नारे के साथ जश्न मनाया।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन व चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि भारतीय बालिकाओं ने जिस तरीके से 63 रन पर हैं इंग्लैंड टीम को ऑल आउट करके 7 विकेट से एक विशाल जीत दर्ज कर बता दिया कि महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है यदि उन्हें पुरुषों की तरह सुविधाएं मिली तो अपने प्रदर्शन को और निखार सकती हैं।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्णमोहन गुप्ता ने महिला क्रिकेट टीम के विजय के बारे जानकारी देते हुए खेल में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।इस अवसर पर हैप्पी सिंह,आशुतोष यादव,सपना अग्रहरि,सचिन,शुभम,प्रखर प्रज्ञा,सूरज,मंजीत,कृष्ण कमल,प्रियंका,अंजली,अमन,दिनेश,आदित्य,आयुष, इत्यादि उपस्थित थी।