जल निगम का क्षतिग्रस्त पाइप से हो रहा जल रिसाव ग्रामीण परेशान

जल निगम का क्षतिग्रस्त पाइप से हो रहा जल रिसाव ग्रामीण परेशान

ग्राम दियाँ रामपुर और प्रसहटॉ में डेढ़ साल से अधिक समय से जल विभाग की पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है |  


धानापुर, चंदौली। धानापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दियाँ रामपुर और प्रसहटॉ का हैं। जहां दियाँ रामपुर में तक़रीबन डेढ़ साल से अधिक समय से जल विभाग की पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। 


ग्रामीणों का कहना है कि जलनिगम के अधिकारियों को फोन करने के साथ हिंगुटरगढ़ पानी टंकी पर कार्यरत कर्मचारियों को खबर देने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।प्रतिदिन ग्रामीणों के पीने का सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बहता रहता है। 


जबकि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।जल भराव से राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां की सड़कें भी जर्जर स्थिति में थी कई वर्षों बाद यहां के सड़कों की मरम्मत तो हुई लेकिन खाना पूर्ति ही हुई है। रही-सही कसर अब जलनिगम के पानी से पूरी हो रही है। 


वही ग्राम सभा की ग्रामीणों का आरोप है कि पानी टंकी के कर्मचरियों  व जल निगम  के जे.ई. विनय सिंह की लापरवाही के कारण दूषित जल का उपयोग कर रहे ग्रामीणों के ऊपर बीमारियों का खतरा भी बरकरार है। अगर विभागीय अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर उचित करवाई नहीं करते हैं तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस विरोध प्रदर्शन करने में सोनू,पिंटू,अतहर अहमद,दीपक यादव,अमीत यादव,चंद्रमा यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.