ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली पर मुकदमा दर्ज

ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली पर मुकदमा दर्ज

नईबाजार चौकी के समीप बृहस्पतिवार की देर रात कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली कर रहे थे।

ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली पर मुकदमा दर्ज
फाइल फोटो 

👉नईबाजार क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप कार सवार बदमाश 

सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी के समीप बृहस्पतिवार की देर रात कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक ट्रक चालक से असलहे के बल पर अवैध वसूली कर रहे थे। 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। इस घटना में दो पुलिस कर्मियों की संलिप्तता बताया जा रहा है। जिसकी विभागीय जांच किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कोलकता से मछली का दाना बच्चा लेकर एक ट्रक चालक हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ट्रक चालक को ओवर टेक कर लिया। नईबाजार चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर अवैध वसूली की मांग करने लगे। 

ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को किया। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम 6 बजे चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

 आरोप है कि इस अवैध वसूली में दो पुलिस कर्मी भी संलिप्त है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मचा हुआ है। इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि एक ट्रक चालक मछली का बच्चा लेकर जा रहा था। कार सवार बदमाश असलहे के बल पूर अवैध वसूली कर रहे थे।

 इस मामले में दो पुलिस कर्मियों की संलिप्ता होने की सूचना मिली है। जिसकी जांच किया जा रहा है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.