अनदेखी : सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली मुख्य मार्ग मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल

अनदेखी : सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली मुख्य मार्ग मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल

सकलडीहा-ताराजीवनपुर क्षेत्र के सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर सड़क मरम्मत के अभाव में लगभग एक दशक से खराब पड़ी हुई है। 

अनदेखी : सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली मुख्य मार्ग मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल

चंदौली / सकलडीहा । जनपद के सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली मुख्य मार्ग मरम्मत के अभाव में वर्षों  से खराब होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

सकलडीहा-ताराजीवनपुर क्षेत्र के सराय पकवान से होकर कुछमन गांव तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर सड़क मरम्मत के अभाव में लगभग एक दशक से खराब पड़ी हुई है। जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन सराय पकवान,धनिका,चांदपुर कुछमन सहित आधा दर्जन गांव के लोग आवागमन करते हैं। लेकिन मरम्मत के अभाव में यह सड़क गड्ढों में पूरी तरह तब्दील हो चुकी है। 

ग्रामीण आवागमन करते समय अक्सर गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया।लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर क्षेत्र के सुदामा प्रसाद, पवन यादव, जयप्रकाश यादव, सुरेश मास्टर,भरत यादव, रवि पाल सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.