यूपी के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात डीडी विमलेश औदिच्य ने की सुसाइड

यूपी के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात डीडी विमलेश औदिच्य ने की सुसाइड

यूपी के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात डीडी विमलेश औदिच्य ने सुसाइड कर ली है | डीडी विमलेश औदिच्य ने मुंबई स्थित अपने घर के 12वीं मजिल से कूद कर सुसाइड किया है |

 👉मुंबई स्थित अपने घर के 12वीं मजिल से कूद कर दे दी अपनी जान 

लखनऊ। यूपी के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात डीडी विमलेश औदिच्य ने सुसाइड कर ली है। डीडी विमलेश औदिच्य ने मुंबई स्थित अपने घर के 12वीं मजिल से कूद कर सुसाइड किया है।

 
उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक की आत्महत्या से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि इसी साल डीडी विमलेश औदिच्य रिटायरमेंट होने वाले थे।


रिटायरमेंट होने से पहले किसी अधिकारी के इस तरह मौत को गले लगाने के बाद कई सवाल उठ खड़े हो गए है। खबर है कि डीडी विमलेश औदिच्य के इस कदम के बाद कयास लगाये जा रहे हैं, सम्भवतः वे विभागीय अधिकारी से परेशान थे। जिसके बाद मुंबई के अपने घर में पहुंचने के बाद उन्होंने इमारत से कूद कर अपनी  जीवन लीला समाप्त कर दी।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.