सोमवार से ग्राम प्रधान संघ ने दी जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य के बहिष्कार की धमकी

सोमवार से ग्राम प्रधान संघ ने दी जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य के बहिष्कार की धमकी

कंपोजिट विद्यालय फेसुड़ा के एक शिक्षिका की ओर से ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रधान संघ लामबंद है।

सोमवार से ग्राम प्रधान संघ ने दी जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य के बहिष्कार की धमकी

Highlights

👉मामला फेसुड़ा प्रधान और प्रधानाध्यापक पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने की 

👉विरोध जताते हुए तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मनोज पाठक को सौपें पत्रक 

👉एबीएसए अवधेश कुमार राय ने मामले की जांच को बीएसए से मांगी अनुमति

सकलडीहा, चन्दौली | कंपोजिट विद्यालय फेसुड़ा के एक शिक्षिका की ओर से ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रधान संघ लामबंद है। शनिवार को घटना को लेकर विरोध जताते हुए तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मनोज पाठक को पत्रक सौपा। 

समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार से जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य का बहिष्कार करेंगे। उधर एबीएसए अवधेश कुमार राय ने मामले की जांच की अनुमति  बीएसए से की है।

प्रधान संघ ने आरोप लगाया कि फेसुड़ा कम्पोजिट विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका अपने अधिकारी पति का रौब दिखाकर विद्यालय से आये दिन गायब रहती है। आये दिन ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधानाध्यापक और प्रधान से इसकी शिकायत विभागीय उच्चाधिकारी को किया तो सहायक अध्यापिका आगबबूला होगया। खुन्नस में प्रधान और प्रधानाध्यापक पर फर्जी मुकदमा करा दिया है। 

आक्रोशित प्रधान संघ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने व पठन पाठन में व्यवधान और माहौल खराब करने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई व फर्जी दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया है। समस्या का समाधान नही होने पर जनचौपाल, एमडीएम, कायाकल्प और मनरेगा कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दिया है। 

इस मौके पर विरोध जताने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, मंजू वर्मा, अमित सिंह, बंटी पांडेय, दीपक पांडेय, नंदलाल यादव, विमलेश यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश यादव, वीरेन्द्र शर्मा, गुलाब मौर्या मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.