इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर मा0 मंत्री, भारी उद्योग डॉ0 महेंद्रनाथ पांडेय ने होटल रमाडा में इन्वेस्टर्स समिट-2023 चंदौली का लोगो एवं वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।
चंदौली । इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर मा0 मंत्री, भारी उद्योग डॉ0 महेंद्रनाथ पांडेय जी के कर कमलों से होटल रमाडा में इन्वेस्टर्स समिट-2023 चंदौली का लोगो एवं वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।
जिसका मुख्य उद्देश्य आधुनिक युग में नित-निरंतर प्रगतिशील तकनीकी संसाधनों का पूर्ण रूपेण उपयोग करते हुए जिला प्रशासन चंदौली एवं पर्यटन विभाग द्वारा chandaulitourism.in नामक पोर्टल को विकसित कराया है। इस पोर्टल का उद्देश्य जनपद के समस्त पर्यटन स्थलों का विश्व पटल पर प्रचार-प्रसार एवं समस्त पर्यटन स्थलों का डिजिटलीकरण करना है।
इस पोर्टल की प्रमुख विशेषताएँ
इस पोर्टल के माध्यम से समस्त पर्यटन स्थलों से संबंधित सभी अधिकारिक जानकारी उनके चित्र सहित प्राप्त की जा सकती। इनके अतिरिक्त सभी ठहरने के सभी उत्तम स्थान की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती। भविष्य में इस पोर्टल से समस्त पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने हेतु बुकिंग भी की जा सकेगी। टूर एवं ट्रेवल ऑपरेटर की भी बुकिंग इसी पोर्टल के माध्यम से भविष्य में की जा सकेगी। पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित पैकेज बुकिंग का भी लाभ इस पोर्टल द्वारा भविष्य में उठाया जा सकेगा।
जनपद चंदौली को आज के परिवेश में धान का कटोरा एवं प्रकृति स्थल के रूप में जाना जाता है जहां प्राकृतिक झरने बांध एवं इतिहास को आपस में समेटे हुए किले के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से बाबा कीनाराम की जन्म स्थली के रूप में जाना जाता हैl जिस हेतु आज जनपद चंदौली के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं उत्पादों को सम्मिलित करते हुए एक जनपद की एक अनोखी पहचान हेतु सांकेतिक लोगो चंदौली प्रकृति का स्वर्ग का उद्घाटन किया गया।
ये भी पढ़े :- 👇