सत्कार निधि लिमिटेड संस्था की ओर से वृद्धा आश्रम में प्रवास कर रहे महिला और बुजुर्गो को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया |
👉वृद्धा आश्रम में बुर्जुगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किये सत्याकार निधि संस्था के सोशल वर्कर
सकलडीहा, चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित सत्कार निधि लिमिटेड संस्था की ओर से वृद्धा आश्रम में प्रवास कर रहे महिला और बुजुर्गो को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से सभी को भोजन व जलपान कराया गया।
सत्कार निधि का प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में सत्कार निधि लिमिटेड द्वारा वृद्धाश्रम चंदौली में बुजुर्ग वृद्धाओं को सत्कार निधि द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मान वस्त्र व भोजन का कार्यक्रम किया गया । संस्था के कम्पनी मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष पटवा, सीईओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मां-बाप के आशीर्वाद से बच्चे सदैव खुशहाल जीवन जीते हैं ।
हम सभी बेटा-बेटी का फर्ज है कि हम अपने मां और पिता को अपने से अलग नहीं रखें। मां-बाप की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। अंत में सत्कार निधि द्वारा कराये गये कार्यक्रम में संस्था के लोगों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कम्पनी मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष पटवा, सीईओ वीरेंद्र सिंह, कंपनी के डायरेक्टर रत्नेश, मिथिलेश पटवा,सूरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।