शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच, सपा विधायक और विधान परिषद् सदस्यों के साथ की बैठक

शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच, सपा विधायक और विधान परिषद् सदस्यों के साथ की बैठक

साल 2017 के बाद पहली बार शिवपाल यादव सपा कार्यालय पहुंचे। यहां कल से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बुलाई गयी है।

शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां वो सपा विधायक और विधान परिषद् सदस्यों के साथ बैठक की।

बता दें कि साल 2017 के बाद पहली बार शिवपाल यादव सपा कार्यालय पहुंचे। यहां कल से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बुलाई गयी है। बैठक में सपा विधानसभा में योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।

सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए । उनकी जगह पर शिवपाल यादव बैठक की अध्यक्षता किया । गौरतलब है कि अभी कुछ देर पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की तरफ से विधानसभा सत्र को सुचारु रूप से चलने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें सभी दलों के विधायक शामिल हुए थे।

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की बैठक में सरकार को घेरने के लिए कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.