शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का हो क्रियान्वयन : नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे

शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का हो क्रियान्वयन : नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे

नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंच कार्यभार ग्रहण किया। मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं

शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का हो क्रियान्वयन : नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे
शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का हो क्रियान्वयन : नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे 

👉कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया, मीडिया प्रतिनिधियों से की वार्ता 


चंदौली। नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज शनिवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं ।



वे आगरा में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे और स्थानांतरण के पश्चात जनपद चंदौली के जिलाधिकारी बनाए गए। इसके पूर्व जनपद बलिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा झांसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे। 
         
कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो और जनपद का बेहतर प्रदर्शन रहे। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, स्वास्थ्य, शिक्षा, इको टूरिज्म, उद्योगों को बढ़ावा देना, भूमि अधिग्रहण पर विशेष फोकस रहेगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संक्षिप्त बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी दफ्तर में समय से उपस्थित रहकर कार्य करें। कार्यालयो में पर्याप्त साफ-सफाई रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी समय से जनसुनवाई करें। 

कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी

आईजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इसमें कोई हीला हवाली क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के मामलो में संवेदनशील रहें और सकारात्मक सोच के साथ अच्छा कार्य करें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.