केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव अमृतोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि राम लखन राम कमांडेंट सीआरपीएफ चकिया एवं प्राचार्य केके भारती द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ |
पीडीडीयू/चंदौली। मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में दिन शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव अमृतोत्सव संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि राम लखन राम कमांडेंट सीआरपीएफ चकिया एवं प्राचार्य केके भारती द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ |
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत की अतिथियों का स्वागत स्वागत नृत्य के द्वारा किया गया।
प्राइमरी विभाग के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया छठवीं कक्षा के बच्चों ने एक मॉक नाटक की प्रस्तुति दी जिसका विषय था जल जीवन के लिए आवश्यक है। इन बच्चों के प्रतिभा को सभी अभिभावकों ने बहुत सराहा कजरी, कश्मीरी, बिहू, तमिल, गुजराती, राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति भी बच्चों द्वारा की गई और अभिभावकों ने जमकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर केंद्रित एक नाटक का मंचन भी बच्चों द्वारा किया गया।
जिसकी अभिभावकों में बहुत चर्चा रही कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के अंतर्गत गंगावतरण नृत्य विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गूँज उठा। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को साल भर शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किया। विद्यालय के शिक्षक मनीष पाण्डेय को विद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए मंडल रेल प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय ने अपने वक्तव्य में शिक्षक मनीष पाण्डेय एवं बच्चों के इस प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि निसंदेह जिस प्रकार का प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालय के बच्चों का रहा है यह बहुत स्तरीय था और आने वाले भविष्य में हम तमाम क्षेत्रों में इन्हीं बच्चों को प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। विशिष्ट अतिथि राम लखन राम ने अभिभावकों को किस तरह किस तरह अपने बच्चों का मार्गदर्शन करना है।इस पर अपने विचार रखें और बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में वीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के कोऑर्डिनेटर मनीष पांडेय, उप प्राचार्य मनीष कुमार यादव, शिल्पा सक्सेना, चारु भारद्वाज, नितिन शुक्ला बृजभान राम शालिनी मिश्रा रोहित यादव विकास यादव, शिवशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।