डायट प्राचार्य संगीता चौधरी हुई सेवानिवृत्त, समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई

डायट प्राचार्य संगीता चौधरी हुई सेवानिवृत्त, समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट )पर मंगलवार को डायट प्राचार्य संगीता चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

डायट प्राचार्य संगीता चौधरी हुई सेवानिवृत्त, समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई
डायट प्राचार्य संगीता चौधरी हुई सेवानिवृत्त, समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई

सकलडीहा, चंदौली । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को डायट प्राचार्य संगीता चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन डायट प्रशासन द्वारा किया गया। 

इस मौके पर डायट प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र सहित मालाफूल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता माया सिंह सहित अन्य प्रवक्ताओं ने प्राचार्य को भावभीनी विदाई दिया।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य संगीता चौधरी ने कहा कि व्यक्ति का स्वभाव सरल और निष्ठावान होना चाहिये। पद पर दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक होना चाहिये। वही वरिष्ठ प्रवक्ता माया सिंह ने कहा कि शिक्षक सदैव समाज के नींव को मजबूत करता है। शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नही होता है। 

सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज और राष्ट्र के लिये कार्य करता है।इसके पूर्व डायट प्रशासन की ओर से कार्यकाल के अंतिम दिन प्राचार्य को स्मृति चिन्ह और अंवस्त्र मालाफूल से सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दिया। 

इस मौके पर  राजेश सिंह,अजय यादव,अरुण रत्नाकर, कमर  अयूब, मनोज पाण्डेय, प्रशांत, वरुणेन्दर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.